गुरु तेग बहादुर जी का बलिदान मानवता और धर्म की रक्षा का प्रतीक : नायब सैनी
कस्बा रोड़ी के विकास के लिए 5 करोड़ की ग्रांट का ऐलान मुख्यमंत्री ने किया शहीदी यात्रा का शुभारंभ हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कस्बा रोड़ी स्थित गुरुद्वारा गुरुसर साहिब में माथा टेककर गुरु तेग बहादुर साहिब जी...
कस्बा रोड़ी के विकास के लिए 5 करोड़ की ग्रांट का ऐलान
मुख्यमंत्री ने किया शहीदी यात्रा का शुभारंभ
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कस्बा रोड़ी स्थित गुरुद्वारा गुरुसर साहिब में माथा टेककर गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शहीदी यात्रा का शुभारंभ किया। उन्होंने संगत को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु तेग बहादुर जी का बलिदान मानवता और धर्म की रक्षा का प्रतीक है। मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारा परिसर में लगभग दो घंटे तक हाजिरी लगाई और संगत के साथ संवाद किया।
मुख्यमंत्री सैनी ने कस्बा रोड़ी के विकास के लिए 5 करोड़ रुपये की ग्रांट देने की घोषणा की, जिसमें गुरुद्वारा साहिब का लंगर हॉल निर्माण भी शामिल है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर क्षेत्र के समान विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी, रेणु शर्मा, हरविंद्र सिंह रोड़ी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
शहीदी यात्रा रोड़ी से आरंभ होकर रोहण, फग्गू, देसूखुर्द, थिराज, कालांवाली आदि स्थानों से होते हुए 25 नवंबर को कुरुक्षेत्र में संपन्न होगी।
इस मौके पर ग्राम पंचायत रोड़ी ने मुख्यमंत्री के समक्ष विकास संबंधी 9 प्रमुख मांगें रखीं, जिनमें रोड़ी को उप-तहसील और खंड का दर्जा देने, अनाज मंडी और स्वास्थ्य केंद्र को अपग्रेड करने, सीवरेज व्यवस्था, सामुदायिक केंद्र और मूलभूत सुविधाओं के लिए विशेष निधि प्रदान करने की मांग शामिल रही। मुख्यमंत्री ने पंचायत की मांगों पर सकारात्मक विचार करने का आश्वासन दिया।

