गुरु तेग बहादुर साहिब ने समाज के लिये दिया बलिदान : सैलजा
सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने रविवार को गुरुद्वारा धमतान साहिब में आयोजित समागम में गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष माथा टेका। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सांसद सैलजा को सरोपा भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर सैलजा ने कहा कि समागम में भाई मतीदास, भाई सतीदास व भाई दयाला की बलिदानी को पूरा देश याद कर रहा है। गुरु तेग बहादुर ने समाज के लिये बलिदान दिया और अपनी शहादत से धर्म व संस्कृति को भी अक्षुण्ण रखा। उन्होंने कहा कि धमतान साहिब गुरु तेग बहादुर की तपोभूमि रही है। उन्होंने ही इस गुरुघर की नींव रखी थी। गुरुद्वारा साहिब का ऐतिहासिक कुआं भी उन्हीं के समय बनाया गया था, जो आज भी करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। इस मौके पर उनके साथ बृजेंद्र सिंह सुरजेवाला, सतबीर दबलैन, जगरूप सिंह सुरजेवाला, पार्षद आशुतोष शर्मा, पूर्व सरपंच देवेंद्र मंटा, धोला नैन व चन्नाराम सैनी मौजूद रहे।
