गुरु तेग बहादुर ने धर्म और मानवता की रक्षा के लिए दिया बलिदान : नायब सैनी
- अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में शिरकत करेंगे पीएम, महाभारत अनुभव केंद्र का करेंगे उद्घाटन
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि गुरु तेग बहादुर ने मानवता और धर्म की रक्षा के लिए बलिदान दिया जिसे हर व्यक्ति तक पहुंचाना आवश्यक है ताकि आने वाली पीढ़ियां इस प्रेरणादायक इतिहास से सीख ले सके। गुरुओं का गौरवशाली इतिहास जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार व हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी वर्ष को ज्योतिसर में भव्य स्तर पर मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी महाभारत अनुभव केंद्र का उद्घाटन करेंगे। इसी परिसर में पंचजन्य का उद्घाटन भी प्रधानमंत्री द्वारा किया जाना है। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और महाआरती में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री सैनी शुक्रवार को ज्योतिसर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री सैनी, मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक केएम पांडुरंग, पूर्व मंत्री सुभाष सुधा, प्रधान सचिव कला रामचंद्रन, पर्यटन विभाग के निदेशक डाॅ. शालीन ने कार्यक्रम स्थल और अनुभव केंद्र का निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी वर्ष के उपलक्ष्य में प्रदेशभर में चार नगर कीर्तन यात्राएं निकाली जा रही हैं, जो हरियाणा के सभी जिलों से गुजरेंगी। इन यात्राओं का समापन 24 नवंबर को कुरुक्षेत्र में होगा, 25 नवंबर को गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर कुरुक्षेत्र में महासमागम का आयोजन होगा। उन्होंने साध-संगत से निवेदन किया कि वे परिवार सहित कुरुक्षेत्र पहुंचकर इस महासमागम का हिस्सा बनें। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने गुरु नानक देव की 550वीं जयंती बड़े सम्मान और श्रद्धा के साथ मनाई। अब गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी वर्ष को अत्यंत भव्य स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर ओएसडी प्रभलीन सिंह, जिलाध्यक्ष तिजेंद्र सिंह गोल्डी, चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर, जिला परिषद की चेयरपर्सन कंवलजीत कौर, जयभगवान शर्मा डीडी, सुभाष कलसाना, गुरनाम सैनी, रविंद्र सांगवान, एएसपी प्रतीक गहलोत, एसडीएम अभिनव सिवाच मौजूद रहे।
यमुनानगर में बनेगा कृषि विश्वविद्यालय
सैनी ने कहा कि यमुनानगर में गुरु तेग बहादुर के नाम से कृषि विश्वविद्यालय स्थापित करने की घोषणा सरकार द्वारा की गई है। सिरसा स्थित चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में गुरु तेग बहादुर के नाम से एक चेयर स्थापित करने का निर्णय लिया गया है, ताकि नई पीढ़ियां गुरु के जीवन, दर्शन और बलिदान पर शोध कर सके। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि पंचकूला से पाउंटा साहिब तक सड़क का नाम गुरु गोबिंद सिंह के नाम पर रखा गया है। इसी प्रकार, कुरुक्षेत्र से लोहगढ़ साहिब सड़क का नाम बाबा बंदा सिंह बहादुर के नाम पर रखा गया है। सिरसा स्थित गुरुद्वारा चिल्ला साहिब को 70 कनाल भूमि निशुल्क प्रदान की गई है। लोहगढ़ में बाबा बंदा सिंह बहादुर स्मारक का शिलान्यास किया गया।
