Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गुरु रविदास ने समाज को समानता व सद्भाव का दिया संदेश : सुभाष बराला

सांसद ने नवनिर्मित चौक पर डॉ. अंबेडकर की अष्टधातु प्रतिमा का किया भव्य अनावरण
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
टोहाना में नवनिर्मित डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक एवं प्रतिमा का लोकार्पण करते सांसद सुभाष बराला। -निस
Advertisement

बाबा साहेब केवल संविधान निर्माता ही नहीं बल्कि समाज में शिक्षा, समानता और सामाजिक न्याय की अलख जगाने वाले महानायक थे। यह प्रतिमा नागरिकों को उनके विचारों और आदर्शों पर चलने की प्रेरणा देगी। यह शब्द राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने नगर परिषद टोहाना द्वारा नवनिर्मित डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक एवं प्रतिमा के लोकार्पण समारोह में संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने बताया कि लगभग 25 लाख रुपये से यह 8 फीट ऊंची भव्य अष्टधातु प्रतिमा बनी है और यह प्रतिमा संसद भवन की तर्ज पर तैयार किए भव्य प्लेटफार्म पर स्थापित की गई है, जिस पर करीब 50 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। बराला ने कहा कि केंद्र व हरियाणा सरकार, बाबा साहेब के विचारों और आदर्शों पर चलते हुए समाज के प्रत्येक वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि संत गुरु रविदास ने समाज को समानता और सद्भाव का संदेश दिया, जो आज भी उतना ही प्रासंगिक है, जितना उनके समय में था। सांसद ने संत रविदास की प्रसिद्ध पंक्तियां उद्धृत करते हुए कहा कि ऐसा चाहूं राज मैं, जहां मिलै सबन को अन्न। छोट-बड़ो सब सम बसै, रैदास रहे प्रसन्न। मौके पर नगरपरिषद चेयरमैन नरेश बंसल, भाजपा मंडलाध्यक्ष रमन मड़िया, जिले सिंह बराला, ईओ संदीप सोलंकी, नीरू सैनी, रिंकू गर्ग, तिलकराज भाटिया, राजेंद्र आडवाणी, अमित खोबड़ा, अमित भाटिया, सुरेश सेठी, अशोक गर्ग, जगमेल कटारिया, दीपक खोबड़ा, राकेश मस्तु व मनीष शर्मा मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
×