गुरु रामदास ने दिया निस्वार्थ सेवा करने का संदेश : साहब सिंह खरींडवा
भगवान श्री विश्वकर्मा पांचाल समाज सुधार सभा हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष एवं समाजसेवी साहब सिंह खरींडवा ने कहा कि सिख पंथ के चौथे गुरु संत श्री गुरु रामदास जी महाराज ने सभी लोगों को जाति, लिंग, पृष्ठभूमि के भेदभाव के बिना,...
Advertisement
भगवान श्री विश्वकर्मा पांचाल समाज सुधार सभा हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष एवं समाजसेवी साहब सिंह खरींडवा ने कहा कि सिख पंथ के चौथे गुरु संत श्री गुरु रामदास जी महाराज ने सभी लोगों को जाति, लिंग, पृष्ठभूमि के भेदभाव के बिना, निस्वार्थ सेवा और करुणा का संदेश दिया। उन्होंने सादा जीवन और उच्च विचार अपनाने पर जोर दिया और सिख धर्म में विवाह की एक सरल और सामाजिक-अनुकूल परंपरा शुरू की। गुरु रामदास ने दया और करुणा के साथ मानवता की निस्वार्थ भाव से सेवा करने का भी संदेश दिया, जिससे ज़रूरतमंदों की मदद करने की प्रेरणा मिलती है। खरींडवा बाबैन व अन्य गांवों में धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने पर बोल रहे थे।
उन्होंने श्री गुरु रामदास जी महाराज के पावन प्रकाश पर्व की सभी देश व प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि गुरु रामदास की दिव्य शिक्षाएं हमें सेवा भाव और एक आदर्श समाज की स्थापना के लिए प्रेरित करती हैं। हम सभी उनके बताए मार्ग पर चलकर मानवता की सेवा का संकल्प लें।
Advertisement
Advertisement