गुरनियाज सिंह संधू बने एसएसयूआई के प्रदेश महासचिव
पिहोवा (निस) : युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष पिहोवा निवासी सतविन्द्र टिम्मी के बेटे गुरनियाज सिंह संधू को एसएसयूआई का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति पर स्थानीय युवा वर्ग ने ख़ुशी ज़ाहिर की है। गुरनियाज सिंह संधू...
पिहोवा (निस) :
युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष पिहोवा निवासी सतविन्द्र टिम्मी के बेटे गुरनियाज सिंह संधू को एसएसयूआई का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति पर स्थानीय युवा वर्ग ने ख़ुशी ज़ाहिर की है। गुरनियाज सिंह संधू ने कहा कि वे युवाओं की आवाज़ बन उनके मुद्दों को प्रमुखता से उठाएंगे और उनका समाधान करने का प्रयास करेंगे। आज का युवा बेरोजग़ारी की मार सह रहा है, लेकिन सरकार द्वारा कोई ठोस क़दम नहीं उठाए जा रहे हैं। इस कारण युवा वर्ग अपने भविष्य को लेकर चिंतित है और अपने मार्ग से भटक रहा हैं। सरकार को युवाओं के लिए रोजग़ार के अवसर उपलब्ध कराने चाहिए। युवाओं को खेलों में आगे आना चाहिए ताकि वे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने अपनी नियुक्ति पर केन्द्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। ग़ौरतलब है कि गुरनियाज सिंह के पिता सतविंदर सिंह संधू ने भी अपनी राजनीति एसएसयूआई से ही शुरू की थी और व युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे। इसके अलावा वे कांग्रेस में अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर भी रहे हैं।

