गुरनाम सिंह बने सैनी समाज सभा के प्रधान
प्रधान पद के लिए हुए मुकाबले में गुरनाम सिंह को 72 और उनके प्रतिद्वंदी सुभाष सैनी सैंसा को 48 वोट मिले। इसके अलावा उपप्रधान पद पर भी गुरनाम पैनल के उम्मीदवार गुरमीत सिंह कलाल माजरा ने 34 वोट के अंतर से जीत दर्ज की। गुरमीत सिंह को 76 और विरोधी सुरेश खैरी को 42 वोट मिले।
महासचिव पद पर गुरनाम पैनल के अवतार सिंह प्रतापगढ़ को लगातार दूसरी बार कमान मिली। उन्होंने विरोधी प्रत्याशी सरजंट भिवानी खेड़ा को 44 मतों से हराया। अवतार को 82 वोट मिले। सह-सचिव पद पर गुरनाम पैनल के रामस्वरूप रतगल को 67 वोट मिले और उन्होंने 15 वोट से जीत दर्ज की। वहीं कोषाध्यक्ष पद पर भी गुरनाम पैनल के जयपाल कलाल माजरा को 69 वोट मिले।
उन्होंने प्रतिद्वंदी नरेश कुमार खेड़ी ब्राह्मणा को 18 वोट से हराया। वरिष्ठ उपप्रधान पद पर सत्यवान सजूमा को पहले ही सर्वसम्मति से चुन लिया गया था। गुरनाम सिंह लगातार चौथी बार सभा के प्रधान बने है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने भाईचारे और विकास के कामों को और तेजी से आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया।