गुर्जर समाज एक मेहनतकश व सेवा भावी कौम : अशोक
भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व कैथल जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर का गुर्जर भवन कैथल के प्रधान सुरेश तंवर क्योड़क व कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उन्हें समाज में दिए विशेष सहयोग के लिए शॉल व बुके भेंटकर सम्मानित किया गया। भाजपा नेता अशोक गुर्जर ने कहा कि गुर्जर समाज एक मेहनतकश और सेवा भावी कौम है, जो पंचायत से लेकर संसद तक देश के विकास में सक्रिय भूमिका निभा रही है। हाल ही में आयोजित सीईटी परीक्षा के दौरान कैथल गुर्जर धर्मशाला में विद्यार्थियों के लिए खाने-पीने व रुकने की समुचित व्यवस्था कर समाज ने पुन: अपने सामाजिक दायित्वों का उदाहरण प्रस्तुत किया। मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष मुनीष कठवाड, उप प्रधान शेर सिंह कठवाड, सचिव सतीश धौंस, कोषाध्यक्ष प्रदीप काकोत, सदस्यगण सोहन डयोंड खेड़ी, राजेश गयोग, राजेन्द्र सिंह भुना, पूर्व पार्षद जयपाल, पूर्व सरपंच कृष्ण भुना, दर्शन राठी, भले राम राठी, पदम भटी, विरेन्द्र तंवर, तान सिंह फौजी, कपिल तंवर, मदन लाल कठवाड़ शामिल रहे।