पूर्व कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर के समर्थन में गुर्जर महापंचायत आज
समालखा, 21 जून (निस)
समालखा के पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर आज जेल से बाहर आ गए। वह रविवार को समालखा अनाज मंडी मे होने वाली गुर्जर समाज की महापंचायत में शामिल हो सकते हैं। छौक्कर को स्वास्थ्य कारणों से 30 जून तक अंतरिम जमानत मिली है। पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर को जमानत मिलने से उनके समर्थक कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।
समर्थकों ने शनिवार को जीटी रोड स्थित कार्यालय पर लड्डू बांटकर खुशी मनाई। उल्लेखनीय है कि समालखा हलके से दो बार विधायक रहे धर्म सिंह छौक्कर को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले मे ईडी ने 5 मई को दिल्ली के एक होटल से गिरफ्तार किया था। सोशल मीडिया पर गिरफ्तारी का जो वीडियो वारयल हुआ, उसमें ईडी के अधिकारी पूर्व विधायक के साथ धक्का-मुक्की करते दिख रहे हैं। इसी धक्का-मुक्की के दौरान छौक्कर चोटिल भी हो गए। बताया जा रहा है कि छौक्कर के हाथ में फ्रेक्चर आया हुआ है। छौक्कर के बांये हाथ पर पट्टी बंधी हुई है, जिसका फोटो भी व्हाट्सअप पर वायरल हो रहा है। पूर्व विधायक धर्म सिंह के साथ ईडी अधिकारियों के इसी दुर्व्यवहार से गुर्जर समाज में भी रोष है और समाज अपने सम्मानित नेता के साथ हुए दुर्व्यवहार को समाज का अपमान मान कर आन्दोलित है। इसी के चलते राष्ट्रीय गुर्जर समन्वय समिति के अध्यक्ष अनन्त राम तंवर की अध्यक्षता मे समाज ने रविवार को समालखा की नयीअनाज मंडी में महापंचायत का आह्वान किया है, जिसमें पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर के भी शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।