'मार्किट कमेटी में पद न मिलने पर गुर्जर समाज नाराज'
भारतीय गुर्जर परिषद के जिला प्रधान प्रधान बलदेव पंवार ने कहा कि सरकार द्वारा मार्किट कमेटियों के चेयरमैन और उपाध्यक्ष पदों की घोषित सूची ने गुर्जर समाज में गहरा रोष पैदा कर दिया है। जिला यमुनानगर की सातों मार्किट कमेटियों...
Advertisement
भारतीय गुर्जर परिषद के जिला प्रधान प्रधान बलदेव पंवार ने कहा कि सरकार द्वारा मार्किट कमेटियों के चेयरमैन और उपाध्यक्ष पदों की घोषित सूची ने गुर्जर समाज में गहरा रोष पैदा कर दिया है। जिला यमुनानगर की सातों मार्किट कमेटियों में एक भी पद गुर्जर समाज को नहीं दिया गया, जबकि जिले में हिंदू व मुस्लिम गुर्जरों की अच्छी आबादी है। सात कमेटियों में चेयरमैन पद पर दो ब्राह्मण, दो अग्रवाल, एक पंजाबी, एक सैनी और एक जाट सिख समाज के लोगों की नियुक्ति की गई है।
वहीं, सात उपाध्यक्ष पदों में चार अग्रवाल, दो सैनी और एक जाट समाज को जगह दी गई है। कुल 14 पदों में से एक भी गुर्जर को शामिल न करना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। पंवार ने कहा कि भाजपा का सबका साथ सबका विकास का नारा इन नियुक्तियों में पूरी तरह फेल साबित लग रहा है। खासकर बिलासपुर मार्किट कमेटी में निवर्तमान अध्यक्ष को ही दोबारा चेयरमैन बनाना, पैनल में मौजूद वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी पर भी सवाल खड़े कर रहा है।
Advertisement
Advertisement