मास्टर्स नेशनल गेम्स में गुरदीप ने 1 गोल्ड, 2 सिल्वर पदक जीते
मुस्तफाबाद, 18 अप्रैल (निस) चौथे खेलो मास्टर्स नेशनल गेम्स का आयोजन कॉमनवेल्थ गेम विलेज स्टेडियम अक्षरधाम दिल्ली में किया गया। इन खेलों में यमुनानगर के गांव सरस्वती नगर के गुरदीप सिंह ने हरियाणा की तरफ से भाग लेकर 1 गोल्ड...
Advertisement
मुस्तफाबाद, 18 अप्रैल (निस)
चौथे खेलो मास्टर्स नेशनल गेम्स का आयोजन कॉमनवेल्थ गेम विलेज स्टेडियम अक्षरधाम दिल्ली में किया गया। इन खेलों में यमुनानगर के गांव सरस्वती नगर के गुरदीप सिंह ने हरियाणा की तरफ से भाग लेकर 1 गोल्ड व 2 सिल्वर पदक जीतकर अपना दबदबा कायम किया। भूतपूर्व सैनिक गुरदीप सिंह को पिछले वर्ष कमांडिंग ऑफिसर कर्नल हर्ष नागर ने गोल्डन खालसा के खिताब से भी नवाजा था।
Advertisement
Advertisement