इलेक्ट्रॉनिक्स व्यापारी से 1.21 करोड़ की धोखाधड़ी में गुजरात की महिला गिरफ्तार
शहर के एक इलेक्ट्रॉनिक्स व्यापारी से 1.21 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले का पर्दाफाश करते हुए सिटी थाना की पुलिस ने आरोपी महिला कंचन बेन कटरोडिया निवासी गांव-कटार (सूरत) गुजरात को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक दिव्याशीं सिंगला ने बताया...
Advertisement
शहर के एक इलेक्ट्रॉनिक्स व्यापारी से 1.21 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले का पर्दाफाश करते हुए सिटी थाना की पुलिस ने आरोपी महिला कंचन बेन कटरोडिया निवासी गांव-कटार (सूरत) गुजरात को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक दिव्याशीं सिंगला ने बताया कि टोहाना निवासी आशु गोयल, ने सिटी थाना में शिकायत दी थी कि कंचन अपने पति प्रवीण और पुत्र वैभव के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स का व्यापार करती है।
इनकी दो फर्में मैसर्स दरिया इंटरनेशनल और मैसर्स माही इंटरनेशनल ने आशु गोयल की फर्म गोयल ट्रेडर्स से समय-समय पर लाखों रुपये का इलेक्ट्रॉनिक्स सामान खरीदा परंतु उसका भुगतान नहीं किया। शिकायतकर्ता अनुसार व्यापारिक लेन-देन के बाद गुजरात की उपरोक्त दोनों फर्मों पर 1 करोड़ 21 लाख 42 हजार 916 रुपये बकाया है जिसे कई बार आश्वासन देने के बावजूद चुकाया नहीं गया।
Advertisement
आशु का आरोप है कि पैसे लौटाने के बहाने शिकायतकर्ता को सूरत बुलाकर ना मिलने और उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। सिटी थाना टोहाना पुलिस टीम ने 29 मई 2025 को धारा 316(2) के तहत मामला दर्ज करके जांच आरम्भ की और उपरोक्त आरोपी महिला को गिरफतार करके पूछताछ की जा रही है।
Advertisement