कारपेंटर मेगा मीट में किया कारीगरों का मार्ग दर्शन
Guided the artisans in the Carpenter Mega Meet
Advertisement
कैथल (हप्र): एक्सन टेसा कंपनी के कारपेंटर मेगा मीट का आयोजन किया गया। इस आयोजन में एक्सन टेसा ने कारपेंटर्स की कारीगरी को मान्यता देने के साथ-साथ उन्हें नवाचारी डिजाइन तकनीकों के बारे में जानने का मंच प्रदान किया। पिछले एक दशक से कंपनी इस तरह के आयोजन के चलते ब्रांड एवं लकड़ी के कामकाज के बीच संबंध और ज्यादा मजबूत हो रहा है। एक्सन टेसा कंपनी बहुत सारी जरुरतमंद संस्थाओं को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करती रही है।
इस मेगा से मीट के माध्यम से एक्सन टेसा के प्रबंध निदेशक अजय अग्रवाल ने वीडियो मैसेज के माध्यम से कारपेंटर्स का मार्गदर्शन किया। कारपेंटर्स की स्थिति को ऊंचा उठाना और उनके कठिन परिश्रम एवं कारीगरी को पहचान दिलाना ही प्रमुख उद्देश्य है।
Advertisement
Advertisement