Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कारपेंटर मेगा मीट में किया कारीगरों का मार्ग दर्शन

Guided the artisans in the Carpenter Mega Meet
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कैथल कारपेंटर मेगा मीट में उपस्थित कंपनी के अधिकारी।-हप्र
Advertisement

कैथल (हप्र): एक्सन टेसा कंपनी के कारपेंटर मेगा मीट का आयोजन किया गया। इस आयोजन में एक्सन टेसा ने कारपेंटर्स की कारीगरी को मान्यता देने के साथ-साथ उन्हें नवाचारी डिजाइन तकनीकों के बारे में जानने का मंच प्रदान किया। पिछले एक दशक से कंपनी इस तरह के आयोजन के चलते ब्रांड एवं लकड़ी के कामकाज के बीच संबंध और ज्यादा मजबूत हो रहा है। एक्सन टेसा कंपनी बहुत सारी जरुरतमंद संस्थाओं को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करती रही है।

इस मेगा से मीट के माध्यम से एक्सन टेसा के प्रबंध निदेशक अजय अग्रवाल ने वीडियो मैसेज के माध्यम से कारपेंटर्स का मार्गदर्शन किया। कारपेंटर्स की स्थिति को ऊंचा उठाना और उनके कठिन परिश्रम एवं कारीगरी को पहचान दिलाना ही प्रमुख उद्देश्य है।

Advertisement

Advertisement
×