जीएसटी सुधार से हर वर्ग को मिला लाभ : रेखा शर्मा
जीएसटी बचत उत्सव अभियान के तहत राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने पूर्व मंत्री कंवरपाल गुर्जर, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा व मेयर सुमन बहमनी के साथ जगाधरी में दुकानदारों से भेंटकर उन्हें घटाये गये जीएसटी का लाभ उपभोक्ताओं को देने के...
जीएसटी बचत उत्सव अभियान के तहत राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने पूर्व मंत्री कंवरपाल गुर्जर, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा व मेयर सुमन बहमनी के साथ जगाधरी में दुकानदारों से भेंटकर उन्हें घटाये गये जीएसटी का लाभ उपभोक्ताओं को देने के लिए प्रेरित किया। सांसद रेखा शर्मा ने दुकानदारों को जीएसटी कम होने के पम्पलैट बांटते हुए कहा कि पहले भारत में जीएसटी की 4 स्लैब थीं जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरल बनाते हुए 2 स्लैब में बदल दिया। 12% और 28% वाले स्लैब समाप्त कर दिए गए हैं। साथ ही कुछ आवश्यक वस्तुओं पर जो पहले 5% टैक्स लगता था, उसे भी घटाकर शून्य (0%) कर दिया गया है। इस सुधार से हर वर्ग को लाभ मिला है। पूर्व मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने व्यापारियों-दुकानदारों से कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार भी आम जनता तक कम हुए जीएसटी का सीधा लाभ पहुंचाना सुनिश्चित कर रही है। ये जीएसटी संबंधित सुधार 22 सितंबर से लागू हो गए हैं। इस अवसर पर जिला महामंत्री नरेंद्र सिंह राणा, जिला महामंत्री प्रवीण खदरी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष निश्चल चौधरी, रामेश्वर चौहान, प्रियंक शर्मा, कपिल मनीष गर्ग, पीयूष गोगियान, दिनेश शर्मा, शिवकुमार काम्बोज, विपुल गर्ग, दीपक शर्मा, अंकित गोयल, भानू प्रताप सिंह मौजूद रहे।