उपभोक्ताओं को सशक्त बनाने में जीएसटी सुधार मजबूत कदम : बेदी
दुकानदार-व्यापारी मिलन समारोह को कैबिनेट मंत्री ने किया संबोधित
जीएसटी बचत उत्सव महा अभियान है जिसे केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा पूरे देशभर में चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य उपभोक्ताओं, व्यापारियों और आम नागरिकों को वस्तु एवं सेवा कर जीएसटी में हुए सुधारों और उससे होने वाले लाभों के प्रति जागरूक करना है। ये बात मंत्री कृष्ण बेदी ने जीएसटी बचत उत्सव महा अभियान के अंतर्गत एलआईसी रोड स्थित सैनी धर्मशाला में दुकानदार-व्यापारी मिलन समारोह में बतौर मुख्यातिथि कही। मंत्री बेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने साकार करने के लिए शुरू हुए हर घर स्वदेशी-घर-घर स्वदेशी अभियान को बढ़ावा देने के लिए ऐसे कार्यक्रम पूरे देश में आयोजित किया जा रहे हैं।
मंत्री बेदी ने कहा कि जीएसटी सुधार का सीधा लाभ उपभोक्ताओं, व्यापारियों और विशेष रूप से किसानों को मिला है। उन्होंने उदाहरण दिया कि ट्रैक्टर जैसे कृषि यंत्रों पर अब किसानों को 50 से 55 हजार तक की छूट मिल रही है। इसी प्रकार ट्रैक्टर के टायरों पर भी किसानों को लगभग 15 हजार तक बचत हो रही है। रेडीमेड कपड़े, करियाना का सामान और कृषि उपकरण जैसी आवश्यक वस्तुओं पर कर दरों में भारी कमी की गई है जिससे आम जनता को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जीएसटी सुधार उपभोक्ताओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष दिनेश गोयल, मंडी प्रधान ईश्वर गोयल, नरेश जैन, हंसराज समैण, रिछपाल शर्मा, सुरेश पांचाल, सुशील शास्त्री, तेजपाल शर्मा, भाजपा नेता मोहनलाल गर्ग, अनिल शर्मा, धर्मवीर बात्ता, विकेश तागरा, अमनदीप गुप्ता, विनय मित्तल, बलदेव वाल्मीकि, चेयरपर्सन प्रतिनिधि विशाल मिर्धा, उपप्रधान शशीकांत शर्मा, उप प्रधान सतप्रकाश सैनी, डाॅ. पुरूषोतम आर्य मौजूद रहे।