जीएसटी सुधार से देश को मिलेगी नयी रफ्तार : शर्मा
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राम राज शर्मा ने पार्टी जिला कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉमर्स विषय पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिल रही है। जीएसटी को और अधिक पारदर्शी, सरल एवं जनहितैषी बनाने के लिए यह सुधार एक क्रांतिकारी कदम है। इन सुधारों से व्यापारियों, उद्योगपतियों और युवाओं को नई ऊर्जा मिलेगी और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने व्यापारियों का आह्वान किया कि वे इस सुधार का स्वागत करें। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी हिमांशु गोयल ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और व्यापारिक माहौल को बेहतर बनाने के लिए ठोस कदम उठा रही है। भाजपा जिला प्रवक्ता वीरेंद्र बत्रा ने कहा कि छोटे व्यापारियों का कामकाज और सुगम होगा तथा टैक्स प्रक्रिया में पारदर्शिता और गति आएगी। इस मौके सुरेश संधू, मुनीष शर्मा, सुरेश गर्ग नोच, रविंद्र धीमान व संजीव राणा मौजूद रहे।