मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

चुनाव से पहले जीएसटी दरों में कटौती सुधार नहीं, चुनावी स्टंट है : देवेंद्र सिंह

केंद्र सरकार द्वारा घोषित जीएसटी दरों में कटौती को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष (शहरी) देवेंद्र सिंह ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। बुधवार को उन्होंने कहा कि यह कदम आम जनता के लिए राहत नहीं, बल्कि चुनावी स्टंट है। देवेंद्र...
जगाधरी में बुधवार को बात करते कांग्रेस के जिला शहरी अध्यक्ष देवेंद्र सिंह। -हप्र
Advertisement

केंद्र सरकार द्वारा घोषित जीएसटी दरों में कटौती को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष (शहरी) देवेंद्र सिंह ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। बुधवार को उन्होंने कहा कि यह कदम आम जनता के लिए राहत नहीं, बल्कि चुनावी स्टंट है। देवेंद्र सिंह ने कहा कि 22 सितंबर से लागू होने वाली इस कटौती का उद्देश्य महंगाई से जूझ रही जनता के गुस्से को शांत करना है, न कि कोई दूरगामी कर सुधार करना। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 में जब बिना तैयारी जीएसटी लागू किया गया था, तभी से कांग्रेस पार्टी सरल और जनहितैषी ढांचे की मांग कर रही थी, लेकिन भाजपा सरकार ने इसे उलझन, जटिलता और कर बोझ का माध्यम बना दिया। अब बिहार के चुनाव नजदीक आते ही राहत के नाम पर राहत का नाटक किया जा रहा है। उनका कहना था कि बीमा, मेडिकल उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक सामान और सीमेंट जैसी वस्तुओं पर पहले भारी कर लगाकर जनता पर बोझ डाला गया। अब इन्हीं वस्तुओं पर कर में कटौती कर सरकार राहत दिखाने का दिखावा कर रही है। कांग्रेस ने जीएसटी के पूर्ण पुनर्गठन की मांग करते हुए कहा कि इसे सरल और जन-हितैषी बनाया जाए।

Advertisement
Advertisement
Show comments