मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

समागम के चलते जीआरपी ने चलाया चेकिंग अभियान

समालखा में चल रहे निरंकारी संत समागम को लेकर पानीपत रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पूरी तरह से अलर्ट है। जीआरपी द्वारा रविवार को सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। समागम में जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए...
Advertisement

समालखा में चल रहे निरंकारी संत समागम को लेकर पानीपत रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पूरी तरह से अलर्ट है। जीआरपी द्वारा रविवार को सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। समागम में जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए राजकीय रेलवे पुलिस की टीमों ने संयुक्त रूप से स्टेशन परिसर में सघन चेकिंग अभियान चलाया। यात्रियों के सामान से लेकर संदिग्ध व्यक्तियों तक की गहन तलाशी ली गई। समागम के लिये देशभर से श्रद्धालु ट्रेन के जरिए पहुंचे हैं। इसी के चलते रेलवे स्टेशन पर रविवार को यात्रियों की संख्या सामान्य दिनों की तुलना में कई गुना ज्यादा रही। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की गई। जीआरपी के एसआई बलवान सिंह ने बताया कि समागम को लेकर सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो, इसके लिए रेलवे स्टेशन पर हर पल निगरानी रखी जा रही है।

Advertisement
Advertisement
Show comments