त्योहरी सीजन के चलते राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने सुरक्षा की दृष्टि से बृहस्पतिवार को शहर रेलवे स्टेशन परिसर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान डॉग स्क्वायड भी टीम के साथ मौजूद रहा। डॉग स्क्वायड ने ट्रेनों, यात्रियों और स्टेशन पर जांच की। इस अदौरान तीनों प्लेटफार्मों के अतिरिक्त कार पार्किंग, स्कूटर पार्किंग आदि में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान रेल गाड़ियों की आरपीएफ के डॉग स्कवायड के साथ तलाशी ली गई। यात्रियों के सामान की जांच की गई। इस दौरान रेलवे स्टेशन परिसर में ही मौजूद कार पार्किंग और स्कूटर पार्किंग में भी सघन जांच की गई। अभियान के दौरान यात्रियों को जागरूक किया जा गया कि वो किसी भी अंजान व्यक्ति से कोई भी खाने पीने की वस्तु न लें, अगर आसपास कोई संदिग्ध व्यक्ति या सामान नजर आए तो तुरंत इसकी जानकारी नजदीकी पुलिस कर्मचारी को दें। उन्होंने कहा कि ट्रेन में सफर के दौरान भी किसी भी अनजान महिला या पुरुष के साथ कोई भी जानकारी साझा न करें। जीआरपी के स्थानीय प्रभारी एसआई यशपाल शर्मा की माने तो यह अभियान एसपी रेलवे नितिका गहलोत के आदेशों पर चलाया गया। दीपावली और अन्य त्योहार के कारण आजकल रेल गाड़ियों में भीड़ ज्यादा होती है। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को प्लेटफार्म नंबर 1 से लेकर 3 पर बैठे यात्रियों के सामान की जांच की गई वहीं दूसरी ओर ट्रेनों को भी खंगाला गया। उन्होंने बताया कि लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। आज चेकिंग के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। उन्होंने कहा कि जीआरपी यात्रियों व रेल सुरक्षा के लिए हरदम चौकसी रखे हुए है।
Advertisement
अम्बाला शहर में गुरुवार को जीआरपी की टीम डॉग स्क वायड के साथ यात्रियों के सामान की तलाशी लेते हुए।-हप्र
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×