मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ग्रेफा एसोसिएशन ने सीपी और डीसीपी से मुलाकात कर उठाए सुरक्षा एवं प्रशासनिक मुद्दे

Grefa Association met CP and DCP and raised security and administrative issues
Advertisement

फरीदाबाद, 8 जुलाई (हप्र) : ग्रेटर फरीदाबाद की विभिन्न सोसायटियों की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों के प्रतिनिधित्व में गठित ग्रेफा एसोसिएशन के सदस्यों ने मंगलवार को फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त सतेंद्र गुप्ता एवं डीसीपी सेंट्रल ऊषा रानी से औपचारिक मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने नहर पार क्षेत्र की सोसायटियों में रह रहे हजारों नागरिकों से जुड़े कई महत्वपूर्ण सुरक्षा और जनसुविधा संबंधित मुद्दे प्रमुखता से रखे।

ग्रेफा एसोसिएशन ने रखे ये मुद्दे

बैठक के दौरान ग्रेफा के प्रतिनिधियों ने पुलिस आयुक्त के समक्ष क्षेत्र में घटती गश्त, असामाजिक तत्वों की बढ़ती गतिविधियों, ट्रैफिक अव्यवस्था, महिलाओं की सुरक्षा, सीसीटीवी कवरेज की कमी तथा स्थानीय पुलिस की आरडब्ल्यूए के साथ समन्वय की कमी जैसी गंभीर समस्याएं रखीं। इस पर पुलिस आयुक्त सतेंद्र गुप्ता ने पूरी गंभीरता से बातों को सुना और डीसीपी सेंट्रल को निर्देश दिए कि वह इन समस्याओं के समाधान हेतु जरूरी कदम उठाएं और संबंधित अधिकारियों के साथ तत्काल बैठक करें।

Advertisement

ग्रेफा एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने डीसीपी को बताई समस्याएं

पुलिस आयुक्त के निर्देशों के बाद ग्रेफा प्रतिनिधिमंडल ने डीसीपी सेंट्रल ऊषा रानी से मुलाकात की। वहां डीसीपी ने प्रतिनिधियों से विस्तृत जानकारी ली और आश्वासन दिया कि प्रशासन आरडब्ल्यूए के साथ मिलकर क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने ग्रेफा से आग्रह किया कि वे एक विस्तृत समस्या सूची लिखित रूप में तैयार कर शुक्रवार तक कार्यालय में प्रस्तुत करें। साथ ही, उन्होंने आगामी शुक्रवार को एक संयुक्त बैठक करने की घोषणा की जिसमें पुलिस प्रशासन, ग्रेफा एसोसिएशन और आरडब्ल्यूए के सदस्य मौजूद रहेंगे।

प्रधान एडवोकेट ओपी शर्मा ने बताया कि यह बैठक नागरिकों की सुरक्षा और प्रशासनिक सुधारों की दिशा में एक सकारात्मक पहल है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ग्रेफा एसोसिएशन का उद्देश्य केवल शिकायत करना नहीं, बल्कि प्रशासन के साथ मिलकर समाधान निकालना है।

इस मौके पर एडवोकेट ओपी शर्मा, अध्यक्ष ग्रेफा एसोसिएशन, विकास खत्री जनरल सेक्रेटरी, अरुण भारतीय जॉइंट सेक्रेटरी, विंग कमांडर सतिंदर दुग्गल एग्जीक्यूटिव मेंबर, सुमेर खत्री, राजकुमार भाटी, हर्षिंदर भाटी, बी एस राणा, प्रेसिडेंट, साईं पार्क सोसायटी, पिनाका रंजन जनरल सेक्रेटरी साईं पार्क सोसायटी के सदस्य मौजूद रहे।

समस्याओं के हल के लिए ग्रेफा एसोसिएशन गठित

 

Advertisement
Tags :
administrative issuesGrefa Associationsecurityग्रेफा एसोसिएशन