मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आरएलएस इंटरनेशनल स्कूल कालरम में करवाई जाएंगी हरित गतिविधियां : जितेंद्र राणा

आरएलएस इंटरनेशनल स्कूल (कालरम) के प्रांगण में पौधारोपण दिवस बड़े उत्साह एवं जागरूकता के साथ मनाया गया। इस वर्ष का थीम ‘एक पौधा मां के नाम’ छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित करने में प्रभावशाली सिद्ध हुआ। कार्यक्रम का...
घरौंडा स्थित आरएलएस स्कूल की प्रधानाचार्य संगीता यादव बच्चों को पौधे वितरित करते हुए। -निस
Advertisement

आरएलएस इंटरनेशनल स्कूल (कालरम) के प्रांगण में पौधारोपण दिवस बड़े उत्साह एवं जागरूकता के साथ मनाया गया। इस वर्ष का थीम ‘एक पौधा मां के नाम’ छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित करने में प्रभावशाली सिद्ध हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती संगीता यादव द्वारा पौधारोपण करके किया गया। इसके पश्चात छात्रों द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं, जिनमें पौधारोपण अभियान, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता भाषण, प्रश्नोत्तरी और कविता पाठ, पर्यावरण पर लघु फिल्म प्रदर्शन किया इस अवसर पर प्रधानाचार्या संगीता यादव ने अपने संदेश में कहा कि ‘पर्यावरण की रक्षा करना सिर्फ एक दिन का काम नहीं, बल्कि हमारी दैनिक ज़िम्मेदारी है। हमें प्रकृति के साथ संतुलन बनाए रखना होगा ताकि आने वाली पीढ़ियाँ भी स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण में जीवन जी सकें।’

Advertisement

कार्यक्रम में सभी शिक्षक, और छात्र-छात्राएं उत्साहपूर्वक शामिल हुए। स्कूल प्रबंधक जितेन्द्र राणा ने यह भी निर्णय लिया कि हर महीने कम से कम एक ‘हरित गतिविधि’ आयोजित की जाएगी। अंत में छात्रों ने ‘हरित शपथ’ ली और यह संकल्प लिया कि वे जल, वायु और ऊर्जा की बचत करेंगे और प्लास्टिक का प्रयोग कम से कम करेंगे।

Advertisement
Show comments