नेशनल हाईवे पर हादसे में दादी, पोती की मौत, कार चालक गंभीर रूप से घायल
जगाधरी, 1 जुलाई (हप्र)
जगाधरी क्षेत्र के गांव मुंडाखेड़ा के पास कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसमें चालक गंभीर घायल हो गया, जबकि चालक की मां व बेटी की मौत हो गई। घायल को गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल कराया गया। दुर्घटना की वजह चालक को नींद आना बताई जा रही है। सदर जगाधरी थाना पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब निवासी सुनील कश्यप अपनी चार वर्षीय बेटी सेजिस व मां 61 वर्षीय मीरा देवी को कार में करनाल लेकर गया था। एक अन्य कार में उसका साला, बहन व परिवार के अन्य लोग थे। यह सभी सोमवार को करनाल किसी समारोह में गए हुए थे। वहां से यह वापस लौट रहे थे।
मंगलवार की सुबह लगभग साढ़े तीन बजे जब वह पांवटा साहिब नेशनल हाईवे पर गांव मुंडाखेड़ा के पास पहुंचे, तभी कार चला रहे सुनील को नींद की झपकी आ गई, जिससे कार अनियंत्रित हो गई। कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। कार इतनी तेजी से टकराई कि आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। सुनील के बराबर में बैठी उसकी मां व बेटी भी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां चिकित्सकाें ने सेजिस व मीरा देवी को मृत घोषित कर दिया।