Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

प्राथमिक स्कूलों के खेलों का शानदार शुभांरभ

पीएमश्री राजकीय विद्यालय नरवाना में आज प्राथमिक स्कूलों के आयु वर्ग 6 से 11 वर्ष के खेलों का शुभारंभ मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी नरवाना राजेंद्र आजाद ने किया। कार्यक्रम के अध्यक्षता श्रीनिवास जाटान ने की। आयोजन समिति के वरिष्ठ...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नरवाना में पीएमश्री राजकीय विद्यालय में प्राथमिक स्कूलों के आयु वर्ग 6 से 11 वर्ष के खेलों के शुभारंभ पर मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी नरवाना राजेंद्र, खिलाडी व अन्य अतिथि। -निस
Advertisement

पीएमश्री राजकीय विद्यालय नरवाना में आज प्राथमिक स्कूलों के आयु वर्ग 6 से 11 वर्ष के खेलों का शुभारंभ मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी नरवाना राजेंद्र आजाद ने किया। कार्यक्रम के अध्यक्षता श्रीनिवास जाटान ने की। आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य इकबाल राठी, श्रीनिवास, रणबीर, राजेश टांक, प्रधान कृष्ण सैनी, सोमदत्त बेदी, अजमेर ढुल, राकेश मोर और विरेंद्र बेनीवाल ने मुख्य अतिथि राजेंद्र आजाद का कार्यक्रम में पहुंचने पर, पुष्पगुच्छ, फूलमालाओं से स्वागत और अभिनंदन किया।

खेल संयोजक राजेश टांक ने बताया कि प्राथमिक स्कूलों के खेलों का आयोजन तीन दिन होगा, जिसमें दो दिन खेलों का आयोजन और तीसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। नरवाना खंड की विजेता टीमों को जिला स्तर पर नरवाना का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।

Advertisement

बीईओ राजेंद्र आजाद ने विद्यार्थियों और आयोजन समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय में ये बच्चे नरवाना ही नहीं पूरे हरियाणा का नाम रोशन करने का काम करेंगे। इस मौके पर सुखबीर सिंह, विनोद कुमार, प्रेम प्रकाश, पीटीआई बलजीत गोयत, सुशीला, बीरमती, करनैल, राजेश कपूर सिंह, लक्ष्मी नारायण, बलविंद्र कुंडू, प्रेम सिंह और काफी संख्या में प्राथमिक शिक्षक अभिभावक मौजूद रहे।

खेलों के परिणाम इस प्रकार रहे

कबड्डी लड़कों में भारत स्कूल धरोदी प्रथम/राजकीय प्राथमिक पाठशाला हरनामपुरा द्वितीय, कबड्डी लड़कियोंं में राजकीय प्राथमिक पाठशाला हरनामपुरा प्रथम, राजकीय प्राथमिक पाठशाला खरल द्वितीय। खो-खो लड़कों में भारत स्कूल धरोदी प्रथम/राजकीय प्राथमिक पाठशाला धरोदी द्वितीय। रस्साकसी लड़के शिक्षा भारती उझाना प्रथम, श्री ज्ञानेंद्र पब्लिक स्कूल कालव द्वितीय, रस्साकसी लड़कियां : शिक्षा भारती उझाना प्रथम, राजकीय प्राथमिक पाठशाला खरल द्वितीय। एथलेटिक्स दौड़ 100 मी. में लड़के : विनय उझाना प्रथम, प्रतीक नरवाना द्वितीय, लड़कियां :100 मी. में खुशप्रीत नरवाना प्रथम, रिया धमतान द्वितीय, दौड़ 200 मी. में लड़के विनय धरोदी प्रथम, अजय पुत्र कृष्ण द्वितीय, लड़कियां: रिया धमतान प्रथम, जश्न धमतान द्वितीय। दौड़ 400 मी. में लड़के आदित्य धरोदी प्रथम, साहिल पुत्र संदीप द्वितीय, लड़कियां : भूमि धमतान प्रथम, वंशिका कालवन द्वितीय। लड़के रिले रेस 100 मी. भारत स्कूल धरोदी प्रथम, सरस्वती स्कूल धमतान द्वितीय, लड़कियां सरस्वती स्कूल धमतान प्रथम, राजकीय प्राथमिक पाठशाला हरनामपुरा द्वितीय स्थान पर रहे।

Advertisement
×