अंबाला में राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिताओं का भव्य उद्घाटन
वार हीरोज स्टेडियम में आज हरियाणा राज्य स्तरीय विद्यालय जिम्नास्टिक एवं तैराकी प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर योग, स्विमिंग एवं जिम्नास्टिक फेडरेशन अंबाला जिलाध्यक्ष राजिंदर विज मुख्यातिथि रहे। उनका स्वागत जिला शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा ने पुष्पगुच्छ...
वार हीरोज स्टेडियम में आज हरियाणा राज्य स्तरीय विद्यालय जिम्नास्टिक एवं तैराकी प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर योग, स्विमिंग एवं जिम्नास्टिक फेडरेशन अंबाला जिलाध्यक्ष राजिंदर विज मुख्यातिथि रहे। उनका स्वागत जिला शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा ने पुष्पगुच्छ देकर किया।
मुख्यातिथि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में खेल भावनाए अनुशासन एवं राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रेरणा जागृत करते हैं। उन्होंने कहा कि अंबाला में खिलाडिय़ों को कैबिनेट मंत्री अनिल विज के प्रयासों से वैश्विक स्तर का जिम्नास्टिक हॉल, स्विमिंग पूल तथा 300 खिलाड़ियों के लिए स्पोर्ट्स हॉस्टल जैसी सुविधाएं प्राप्त हुई हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु विज द्वारा राज्य के सभी 22 जिलों से आए 1500 खिलाड़ियों के लिए उम्दा रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था करवाई गई है। उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा एवं उनकी टीम द्वारा आयोजित यह उद्घाटन समारोह अनुशासन, आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के कारण अंबाला के खेल इतिहास में गौरवशाली उपलब्धि बन गया है। सुधीर कालड़ा ने कहा कि कैबिनेट मंत्री अनिल विज एवं मुख्यातिथि राजिंदर विज की प्रेरणा से अंबाला में आयोजित इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में आए 1500 खिलाडिय़ों के लिए उत्तम ठहराव की व्यवस्था गई।