श्री गणेश उत्सव का भव्य समापन
शांति मोहल्ला सेवा समिति की ओर से सीवन में चल रहे श्री गणेश उत्सव का समापन भव्य संकीर्तन और भजनों के साथ हुआ। अंतिम दिन शुक्रवार रात्रि को आयोजित संकीर्तन में श्रद्धालुओं ने भक्ति गीतों और भजनों पर झूमकर नृत्य किया और भक्ति रस में सराबोर हो गए। इस अवसर पर संकीर्तन का आयोजन वैष्णो दुर्गा मंडल, सीवन की ओर से किया गया। भजन गायक केवल मिड्डा ने ‘तू मेरी सच्ची सरकार मां झंडेवाली’ जैसे भजनों की प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। संकीर्तन का शुभारंभ भाजपा जिला उपाध्यक्षा शैली विक्रम मुंजाल, पार्षद जितेंद्र शर्मा, समाज सेवी सुमेश बंसल और समाजसेवी संदीप सैनी ने संयुक्त रूप से ज्योति प्रज्वलित करके किया। समिति के प्रधान सुनील मुंजाल ने बताया कि इस बार भी हर वर्ष की तरह नगरवासियों ने श्री गणेश उत्सव में पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ भाग लिया। इस अवसर पर नीरू, पवन, वरुण, रमेश, अंजू, ममता, विमल, आशा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।