लोटस स्कूल उकलाना के वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन
उकलाना मंडी, 27 मार्च (निस)
नगर के लोटस इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव अंदाज कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पहले दिन सीएमसी अस्पताल के संचालक मुख्यातिथि के रूप में डॉ. राजेश सिंगला ने मां सरस्वती की प्रतिमा के आगे ज्योति प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
जूनियर विंग का पहले दिन छात्रों ने अपनी सांस्कृतिक गतिविधियों से सभी को मंत्र मुग्ध किया और भारत की प्रत्येक कल्चर से रूबरू करवाया। इसी के साथ स्कूल चेयरमैन महेंद्र कुनर ने डॉ. राजेश सिंगला को बैज लगाकर सम्मानित भी किया। वहीं, अगले दिन कार्यक्रम में सीनियर विंग के छात्राओं ने अपनी सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रस्तुत किया। छात्रों ने जहां पंजाब विरसा के तहत गिद्दा व भांगड़ा, राजस्थान का घूमर व कठपुतली, हरियाणवी डांस, कव्वाली को प्रस्तुत किया तो अभिभावकों अपने बच्चों की प्रस्तुति देखकर काफी प्रसन्न हुए और उनकी प्रस्तुति को अपने मोबाइल में कैप्चर करते हुए दिखे।
वही, दूसरे दिन स्कूल में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता भूपेंद्र सिंह ने शिरकत की और मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्कूल चेयरमैन महेंद्र कुनर, डायरेक्टर धर्मजीत कुनर और प्रिंसिपल आरती कुनर ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। मुख्यातिथि कार्यकारी अभियंता भूपेंद्र सिंह को स्कूल के चेयरमैन महेंद्र कुनर, निदेशक धर्मजीत कुनर व प्रिंसिपल आरती कुनर ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
