बिहार में वोट चोरी व वोट खरीदने से हारा महागठबंधन : वरुण चौधरी
अम्बाला लोकसभा से सांसद वरुण मुलाना ने कहा कि बिहार में वोट चोरी व वोट ख़रीदने के कारण ऐसे परिणाम आए हैं। यमुनानगर में मीडिया से बातचीत में सांसद ने कहा कि 10-10 हजार रुपये लोगों के खाते में डाले...
अम्बाला लोकसभा से सांसद वरुण मुलाना ने कहा कि बिहार में वोट चोरी व वोट ख़रीदने के कारण ऐसे परिणाम आए हैं। यमुनानगर में मीडिया से बातचीत में सांसद ने कहा कि 10-10 हजार रुपये लोगों के खाते में डाले गए, लोगों को बिहार तक ले जाने के लिये स्पेशल ट्रेनें चलाई गई, जबकि कोरोना काल में यही लोग ट्रेन की डिमांड करते रहे, लेकिन ट्रेन नहीं चली अौर तब इन्हें पैदल सड़कों पर होकर जाना पड़ा था।
सांसद वरुण चौधरी ने कहा कि ब्लास्ट के पीछे जिन भी लोगों का हाथ है, उन्हें सख्त सजा मिलनी चाहिए और इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। सांसद ने यमुनानगर के प्रताप नगर में बस हादसे में एक छात्रा की मौत और 5 घायल होने पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि महिलाओं के लिए जो गुलाबी बसें खरीदी गई थीं, वे कहां है। उनमें आम लोगों को भी चढ़ाया जाता है। उन्होंने कहा कि हुड्डा सरकार में जितनी बसें थी, आज उससे भी कम रह गई हैं, जबकि आबादी बढ़ रही है। हरियाणा में बसों के हालात बद से बदतर हैं, बसों की संख्या लगातार कम होने से दुर्घटनाएं भी बढ़ रही हैं।

