ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

ग्राम पंचायत हंगोला को मिला वॉटर टैंक

रायपुररानी (निस) : रायपुररानी ग्राम पंचायत हंगोला में आज एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम के तहत ब्लॉक अध्यक्ष सतबीर सिंह ने पंचायत को वॉटर टैंकर दिया। यह टैंकर गांव में पेयजल आपूर्ति को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से प्रदान किया गया है।...
Advertisement

रायपुररानी (निस) :

रायपुररानी ग्राम पंचायत हंगोला में आज एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम के तहत ब्लॉक अध्यक्ष सतबीर सिंह ने पंचायत को वॉटर टैंकर दिया। यह टैंकर गांव में पेयजल आपूर्ति को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से प्रदान किया गया है। इस अवसर पर ब्लॉक वाइस चेयरमैन प्रतिनिधि वकील चौधरी भी मौजूद रहे। गांव के सरपंच ने वॉटर टैंकर मिलने पर ब्लॉक अध्यक्ष सतबीर सिंह का आभार व्यक्त किया और कहा कि इससे ग्रामीणों को पानी की समस्या से काफी राहत मिलेगी। कार्यक्रम में पूर्व सरपंच रविंद्र सिंह, बृजपाल, रमेश कुमार, महेंद्र सिंह, नरेंद्र शर्मा समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement