राज्यपाल प्रो. घोष कल अम्बाला में करेंगे ध्वजारोहण, लेंगे परेड की सलामी
हरियाणा के नवनियुक्त राज्यपाल प्रो. अशीम कुमार घोष 15 अगस्त को पहली बार अम्बाला आएंगे और राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यातिथि के रूप में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। साथ ही जिला वासियों के नाम अपना संदेश देंगे। समारोह के दृष्टिगत पुलिस लाइन ग्राउंड अम्बाला शहर में बुधवार को फाइनल रिहर्सल हुई जिसमें राज्यपाल के समक्ष होने वाले कार्यक्रम की भव्यता नजर आई। डीसी अजय सिंह तोमर ने ध्वजारोहण किया और पुलिस टुकड़ियों की सलामी ली। इससे पहले उन्होंने पुलिस लाइन परिसर में स्थित शहीद स्मारक में जाकर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। दरअसल प्रशासन द्वारा राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त को पुलिस लाइन मैदान में भव्य और शानदार ढंग से मनाया जाएगा। इस समारोह में परेड कमांडर एएसपी आयुष यादव आईपीएस की अगुवाई में जिला महिला पुलिस, एचएपी बटालियन मधुबन महिला पुलिस, जिला पुलिस, राजकीय रेलवे पुलिस , पीआरटीसी जहान खेला होशियारपुर पंजाब, हरियाणा पुलिस एकेडमी मधुबन, हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन, हरियाणा गृह रक्षी, स्काउट आदि की टुकड़ियों ने मार्चपास्ट का प्रदर्शन किया। रिहर्सल के दौरान देव गुरुकुल दीनारपुर के विद्यार्थियों द्वारा मलखम एवं सूर्य नमस्कार की भी प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राजकीय काॅलेज पीजी अम्बाला छावनी, पीकेआर जैन पब्लिक स्कूल, एमएम यूनिवर्सिट, चमन वाटिका गुरुकुल, पीकेआर जैन वाटिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एसवीएस बाल भारती के विद्यार्थियों द्वारा भंगड़ा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बेहतर प्रस्तुति पेश की गई।