Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

राज्यपाल बंडारू दतात्रेय ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में परिवार के साथ की पूजा

Governor Bandaru Dattatreya offered prayers with his family at Shri Mata Mansa Devi Temple
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय रविवार को श्री माता मनसा देवी मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए। -हप्र
Advertisement

पंचकूला, 6 अप्रैल (हप्र) : हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने रविवार को श्री माता मनसा देवी मंदिर में सपरिवार माथा टेक पूजा अर्चना की व महामायी का आशीर्वाद लिया। उन्होंने हवन यज्ञ में आहुति डालकर माता रानी से प्रदेशवासियों के संकटों को दूर करने और सभी के जीवन में सुख, समृद्धि व शांति प्रदान करने की प्रार्थना की।

Advertisement

माता मनसा देवी मंदिर में इन्होंने भी डाली आहूति

इस अवसर पर राज्यपाल की पत्नी वसंथा बंडारू, भतीजा आकाश, मितेश, विनोद व भतीजी स्वरूपा ने भी माता के दर्शन कर महामायी का आर्शीवाद लिया और हवन में भाग लेकर यज्ञ में आहुति डाली।

<yoastmark class=

1. 45 लाख श्रद्धालुओं ने किए माता के दर्शन, 45 लाख आया चढ़ावा

चैत्र नवरात्र मेले में शनिवार को श्री मनसा देवी, श्री काली माता मंदिर कालका मंदिर में श्रद्धालुओं ने 45 लाख 13 हजार 189 रूपये की राशि दान स्वरूप अर्पित की। नवरात्रों के मौके पर श्री मनसा देवी मंदिर में 1 लाख 65 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए। वहीं मनसा देवी मंदिर में 39 लाख 12 हजार 897 रुपये, जबकि श्री काली माता मंदिर कालका में 5 लाख 83 हजार 992 रुपये का चढ़ावा आया। दूसरी ओर चंडीमाता मंदिर में 16 हजार 300 रुपये दान स्वरूप अर्पित किए गए।

पंचकूला के श्री माता मनसा देवी मंदिर में 2 सोने के नग, चांदी के 133 नग व काली माता मंदिर कालका में 32 नग दान स्वरूप अर्पित किए गये।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने टेका माता मनसा देवी मंदिर में माथा

Advertisement
×