सरकार की पारदर्शी खेल नीति से युवाओं को मिला प्रोत्साहन : कृष्ण बेदी
नवदीप स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन
नवदीप स्टेडियम में शुक्रवार को सांसद खेल महोत्सव का आयोजन हुआ। इस खेल महोत्सव में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की जबकि राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। नरवाना के एसडीएम जगदीश चंद्र नोडल अधिकारी के रूप में मौजूद रहे। कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि सांसद खेल महोत्सव के आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं में खेल प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना और खिलाडिय़ों में बेहतर खेल प्रतिभा पैदा करना है। केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा पारदर्शी खेल नीति से युवा खिलाड़ियों को नया प्रोत्साहन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर की मसलन ओलंपिक, एशियाड तथा कॉमनवेल्थ जैसी खेल प्रतियोगिताओं में विजेता टीमों को करोड़ों रुपए की प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है। इसके अलावा खिलाडिय़ों को बेहतर एवं उत्कृष्ट खेल सुविधाएं प्रदान करने के लिए निरंतर सकारात्मक प्रयास किये जा रहे हैं।
खिलाड़ियों के सम्मान में लिया गया अनूठा फैसला : बराला
राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देश पर पूरे देश के प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव खिलाड़ियों के सम्मान में लिया गया अनूठा फैसला है। यह आयोजन जहां मेजर ध्यानचंद जैसे खिलाड़ियों के प्रति समर्पण एवं श्रद्धांजलि की भावना से ओत-प्रोत है वहीं युवा पीढ़ी को शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से मजबूती प्रदान करता है।
इस महोत्सव में क्रिकेट, कबड्डी, एथलेटिक्स, खो-खो, फुटबॉल तथा हॉकी जैसे अनेक खेल प्रतियोगिताएं संपन्न हुई।
इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी रामपाल हुड्डा, हरकोफैड चेयरमैन वेद फूला, पूर्व विधायक पिरथी नंबरदार, मार्केट कमेटी चेयरमैन अमित ढाकल, उपचेयरमैन सत्य प्रकाश सैनी, मंडी एसोसिएशन प्रधान ईश्वर गोयल, मंडलाध्यक्ष दिनेश गोयल, भाजपा नेता मोहनलाल गर्ग सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति, खिलाड़ी एवं खिलाड़ी प्रेमी मौजूद रहे।