सरकार के नियम व सोच किसान विरोधी : सूरजभान
शाहाबाद मारकंडा, 15 जुलाई (निस)ब्लॉक समिति के पूर्व सदस्य व पूर्व सरपंच तथा प्रगतिशील किसान सूरजभान रतनगढ़ ने मंगलवार को आरोप लगाया कि सरकार के नियम व सोच किसान विरोधी तथा किसानों के घावों पर नमक छिड़कने वाले हैं। सरकार...
Advertisement
शाहाबाद मारकंडा, 15 जुलाई (निस)ब्लॉक समिति के पूर्व सदस्य व पूर्व सरपंच तथा प्रगतिशील किसान सूरजभान रतनगढ़ ने मंगलवार को आरोप लगाया कि सरकार के नियम व सोच किसान विरोधी तथा किसानों के घावों पर नमक छिड़कने वाले हैं। सरकार कहती है कि जिस किसान ने 20 कट्टे यूरिया लिए हैं उस किसान की मौके पर जाकर वैरिफिकेशन करेंगे कि क्या वास्तव में उसे इनकी जरूरत भी है या नहीं, क्या वास्तव में किसान इसका स्वयं सही उपयोग कर रहा है।
Advertisement
उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि सरकार को जमीनी हकीकत का पता न हो। पीड़ा तो इस बात की है कि पहले सरकार किसानों को उनकी मांग व जरूरत अनुसार यूरिया देना, उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करे। वैरिफिकेशन तो बाद में ही होगी। ऐसी धारणा बनाई जाती है कि किसान खाद चोरी तो नहीं कर रहा या दो नंबर का धंधा तो नहीं कर रहा। इससे किसानों में रोष है।
Advertisement
×