सरकार की स्वस्थ महिला, समृद्ध समाज को मूर्त रूप देने की पहल : सुमन सैनी
लाडवा विधानसभा क्षेत्र की 27 आंगनबाड़ी केंद्रों को सेनेटरी पैड वेंडिंग और इंसीनरेटर मशीनें की वितरित
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष सुमन सैनी ने कहा कि अब महिलाओं को अपनी मूलभूत जरूरत के लिए सेनेटरी पैड किसी से मांगने या संकोच करने की आवश्यकता नहीं होगी। यह कदम महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके सम्मान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया गया है। सैनी का कहना था कि यह कार्यक्रम सरकार की 'स्वस्थ महिला, समृद्ध समाज' की सोच का प्रतीक है, जो महिलाओं के दैनिक जीवन में सुधार और उनके संपूर्ण उत्थान पर केंद्रित है।
सुमन सैनी बृहस्पतिवार को लाडवा विधानसभा क्षेत्र के 27 आंगनबाड़ी केंद्रों में सेनेटरी पैड वेंडिंग और इंसीनरेटर मशीनों के वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थीं। कार्यक्रम में जिला परिषद कुरुक्षेत्र की चेयरपर्सन कंवलजीत कौर और मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा ने सैनी का स्वागत किया।
सैनी ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता केवल सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन में नहीं बल्कि समाज की नींव के प्रहरी भी हैं, जो महिलाओं और किशोरियों के स्वास्थ्य परामर्श देती हैं। उन्होंने मासिक धर्म स्वच्छता को लेकर समाज में मौजूद संकोच को खत्म करने का आह्वान किया।
सुमन सैनी ने बताया कि इन वेंडिंग मशीनों से महिलाओं को सस्ते और गोपनीय तरीके से सेनेटरी पैड उपलब्ध होंगे। जिला परिषद की चेयरपर्सन कंवलजीत कौर ने कहा कि यह कदम महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण के दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रभारी कैलाश सैनी, मीडिया कोऑर्डिनेटर तुषार सैनी, जिला परिषद सीईओ शंभू राठी, मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा, रामकुमार बेदी, चंद्रकांता, रीना सैनी, पूनम सैनी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
