मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गेहूं खरीद और उठान में सरकार की विफलता : माजरा

शाहाबाद मारकंडा, 22 अप्रैल (निस) इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने मंगलवार को गेहूं की खरीद और उठान के प्रबंधन में सरकार की विफलता पर कड़ा विरोध जताया। उन्होंने कहा कि गेहूं की खरीद भ्रष्टाचार का शिकार...
Advertisement

शाहाबाद मारकंडा, 22 अप्रैल (निस)

इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने मंगलवार को गेहूं की खरीद और उठान के प्रबंधन में सरकार की विफलता पर कड़ा विरोध जताया। उन्होंने कहा कि गेहूं की खरीद भ्रष्टाचार का शिकार हो गई है, जिसके चलते किसानों को कोई राहत नहीं मिल रही है। माजरा ने सरकार से मांग की कि जिन किसानों की प्राकृतिक आपदाओं से फसलें खराब हुई हैं, उन्हें 61 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यमुनानगर रैली में भी प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया गया, तो पूरे प्रदेश में भी यह मुआवजा दिया जाना चाहिए।

Advertisement

माजरा ने आरोप लगाया कि मंडियों में गेहूं पड़ी हुई है, लेकिन न तो उठान हो रहा है और न ही भुगतान हो रहा है। इसके अलावा, आंधी, तूफान, ओलावृष्टि, और अन्य प्राकृतिक आपदाओं ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश की 35 प्रतिशत मंडियों में नापतोल में गड़बड़ी की जानकारी है, जिसमें सरकार की मिलीभगत हो सकती है। माजरा ने कहा कि इनैलो मूकदर्शक नहीं रहेगी और किसानों की आवाज बनेगी, और सरकार से जल्द से जल्द इस मुद्दे पर कार्रवाई की मांग की।

Advertisement
Show comments