सभी वर्गों के कल्याण के लिए काम कर रही सरकार : कश्यप
विधायक ने लाभार्थियों को बांटे चेक
विधायक एवं गवर्नमेंट चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थियों को वित्तीय सहायता के चेक वितरित किये। उन्होंने गांव टिकरी निवासी बिरहमपाल को 37500 रुपये और गांव उचानी निवासी रोहित को 37500 रुपये की वित्तीय सहायता राशि के चेक वितरित किए।
इस मौके पर विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना महत्वपूर्ण योजना है। यह योजना किसानों व खेतीहर मजदूरों के लिये वरदान साबित हो रही है। इस योजना के अंतर्गत कृषि कार्यों के दौरान खेतों, गांवों, मार्केट यार्ड में या इन स्थानों पर आते-जाते वक्त यदि कोई किसान या मजदूर दुर्घटना का शिकार हो जाता है तो उसे विशेष सहायता प्रदान की जाती है। विधायक ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए विकास एवं कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। इन्हीं योजनाओं के अंतर्गत मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना है।
गांवों का होगा चौतरफा विकास
विधायक रामकुमार कश्यप ने उपमंडल के गांव भादसों व दरड़ में ग्रामीणों के साथ बैठक कर गांव में चल रहे और प्रस्तावित विकास कार्यों पर चर्चा की। साथ ही ग्रामीणों से विकास योजनाओं को लेकर सुझाव भी मांगे। इस दौरान विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य हर गांव में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करना है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार गांवों में भी शहरों जैसी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। प्रदेश में अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क कनेक्टिविटी उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है।
बैठक में विधायक ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनके द्वारा दिए गए सुझावों को विकास योजनाओं में शामिल किया जाएगा ताकि गांवों का चौतरफा विकास हो सके।
