समान विकास के लिए काम कर रही सरकार : कश्यप
इन्द्री, 21 अप्रैल (निस)
विधायक एवं गवर्नमेंट चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने सिंचाई विभाग के विश्रामगृह में जनसुनवाई कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं एवं शिकायतें सुनीं और अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार द्वारा चहुंमुखी विकास को बढ़ावा देने पर विशेष रूप से बल दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में प्रदेश की वर्तमान सरकार का यही प्रयास है कि विकास के मामले में प्रदेश के किसी भी क्षेत्र को अछूता नहीं रहने दिया जाए और भाजपा ने जनता से जो वादे किए हैं उन्हें अवश्य पूरा किया जाए। विधायक एवं गवर्नमेंट चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसान खेतों में गेहूं की फसल कटाई के बाद फानों में आग न लगाएं बल्कि उनका समुचित प्रबंधन करें। फसल अवशेष जलाने से हमारा पर्यावरण दूषित होता है जिसकी वजह से हमें भयंकर बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है।