Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

प्रदेश में 10 आईएमटी स्थापित करेगी सरकार : नायब सैनी

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि राज्य सरकार उद्योगों को बढ़ावा देने व निवेश को आकर्षित करने के लिए प्रदेश में 10 आईएमटी स्थापित करेगी। इन प्रस्तावित परियोजनाओं के तहत अंबाला में भी एक आईएमटी स्थापित किया जाएगा, जिससे...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अम्बाला शहर में छात्र सम्मान समारोह का शुभारंभ करते मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी। -हप्र
Advertisement
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि राज्य सरकार उद्योगों को बढ़ावा देने व निवेश को आकर्षित करने के लिए प्रदेश में 10 आईएमटी स्थापित करेगी। इन प्रस्तावित परियोजनाओं के तहत अंबाला में भी एक आईएमटी स्थापित किया जाएगा, जिससे रोजगार के अवसर सृजित होंगे।मुख्यमंत्री बीती रात को अम्बाला शहर के पुलिस डीएवी स्कूल के सभागार में आयोजित उत्कृष्ट शिक्षा पुरस्कार समारोह 2025 कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने अग्रणी विद्यार्थियों और शिक्षकों को सम्मानित किया। पूजा फाउंडेशन व अन्य द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर पूर्व मंत्री असीम गोयल व पूजा फाउंडेशन से विनोद कुमार ने शिरकत की। मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने दसवीं और बारहवीं कक्षाओं में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया।

Advertisement

गुरुग्राम और पंचकूला को एआई हब बनाने की योजना

मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य की नवीनतम तकनीकों को देखते हुए सरकार की गुरुग्राम और पंचकूला को एआई हब बनाने की योजना है जहां हजारों युवाओं को एआई का प्रशिक्षण दिया जाएगा। विद्यार्थियों को सफलता का मंत्र देते हुए कहा कि जिस भी कार्य में लगें, उसमें अपना सर्वश्रेष्ठ दें, दुनिया की कोई ताकत आपको सफल होने से नहीं रोक सकती। जिस भी क्षेत्र में आप जाएं, ईमानदारी से काम करें। उन्होंने बच्चों व उनके अभिभावकों से आह्वान करते हुए कहा कि युवा अपने जीवन में गलत रास्ते को न अपनाएं और नशे जैसी कुरीति से दूर रहें। मुख्यमंत्री ने सभी लोगों से आह्वान किया कि वे एक पेड़ मां के नाम अभियान से जुड़ें और एक-एक पौधा अवश्य लगाएं और उसके पेड़ बनने तक उसका संरक्षण भी करें।

इस मौके पर पूजा फाउंडेशन के पदाधिकारी विनोद कुमार ने मुख्यमंत्री व अन्य अतिथियों का यहां पहुंचने पर स्वागत करते हुए कहा कि इस संस्था का मुख्य उददेश्य विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढने के लिए प्रेरित करना है।

इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री असीम गोयल नन्यौला, मेयर शैलजा सचदेवा, उपायुक्त अजय सिंह तोमर, आईजी अम्बाला रेंज पंकज नैन, पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत, प्रांत प्रचारक सुरेन्द्र, रिषभ कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

Advertisement
×