कलेक्टर रेट में बढ़ोतरी वापस ले सरकार : रामचंद्र गुर्जर
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यकारिणी सदस्य रामचंद्र गुर्जर ढांड ने भाजपा सरकार द्वारा कलेक्टर रेट में हुई बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग उठाते हुए कहा कि सरकार इस जनविरोधी तुगलकी फरमान को तत्काल प्रभाव से वापस ले। सरकार महंगाई की मार से जनता की कमर तोड़ने का काम कर रही है। ढांड में अपने प्रतिष्ठान पर एक भेंटवार्ता में बातचीत करते हुए कांग्रेसी नेता रामचंद्र गुर्जर ने कहा कि सरकार ने एक बार फिर जमीनों के रेट आसमान पर पहुंचने वाला फैसला लिया है। सरकार द्वारा सीधे 10 से लेकर 145 प्रतिशत यानी ढाई गुणा तक बढ़ोतरी कलेक्ट्रेट में की है। रामचंद्र गुर्जर ने कहा कि हरियाणा के इतिहास में कभी भी इस तरह और इतनी भारी बढ़ोतरी कभी नहीं की गई। 8-9 महीने के भीतर ही दूसरी बार ऐसा फैसला लिया जाना बताता है कि सरकार को गरीब व मध्यम वर्ग की परेशानियों का कोई ख्याल नहीं है।