सरकार प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की दिशा में अनेक कदम उठाएं : कृषि मंत्री राणा
हरियाणा में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को वित्तीय प्रोत्साहन के रूप में कच्चे माल के भंडारण और संस्करण के लिये चार ड्रम की खरीद के लिए 3 हजार रुपये प्रति किसान दिया जाएगा। एक देसी गाय की खरीद पर 30 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। इसके अलावा नेचुरल फार्मिंग के उत्पादों को बाजार में बेचने, उनकी ब्रांडिंग, मार्केटिंग और पैकेजिंग के लिए हर किसान को 20 हजार रुपये मिलेंगे।
श्याम सिंह राणा ने बताया कि हरियाणा सरकार ने वर्ष 2022-23 में प्राकृतिक खेती योजना लागू की है। मार्च 2025 तक 1.84 लाख किसानों ने प्राकृतिक खेती पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाया है। अब तक 10 हजार 550 सत्यापित किसान 17,087 एकड़ भूमि पर प्राकृतिक खेती कर रहे हैं। अब तक 2500 किसानों को कुल 1.90 करोड़ रुपये की राशि अनुदान के रूप में उनके बैंक खातों में जमा करवा जा चुकी है। सरकार ने वर्ष 2025-26 के दौरान प्राकृतिक खेती का लक्ष्य 25 हजार एकड़ भूमि से बढ़ाकर एक लाख एकड़ भूमि करना निर्धारित किया है।