यमुनानगर-लाडवा रोड की सुध ले सरकार : सुभाष गुर्जर
उपायुक्त से मिला भाकियू का शिष्टमंडल, 15 दिन का अल्टीमेटम
यमुनानगर, 23 मई (हप्र)
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष दीप राणा नंबरदार के नेतृत्व में शुक्रवार काे किसानों का शिष्टमंडल उपायुक्त यमुनानगर से मिला। शिष्टमंडल ने उपायुक्त ने यमुनानगर-रादौर-लाडवा सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं पर संज्ञान लेने व जरूरी कदम उठाने की मांग की।
जिलाध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने बताया कि यमुनानगर-रादौर-लाडवा रोड पर हर रोज कई एक्सीडेंट होते हैं। इसमें कई लोग अपनी जान गंवा बैठते हैं। उन्होंने कहा कि हर रोज 4-5 लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं लेकिन सरकार इस ओर काेई कदम नहीं उठा रही है। उन्होंने कहा कि लाडवा से विधायक नायब सैनी ने मुख्यमंत्री की शपथ लेते ही कहा था कि लाडवा से यमुनानगर रोड को फोरलेन बना दिया जाएगा और तुरंत काम शुरू कर दिया जाएगा लेकिन आज सरकार को लगभग 8 महीने हो गए हैं सरकार का इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं है।
गुर्जर ने कहा कि पूरे हरियाणा में यह सबसे व्यस्त रोड है। इस रोड पर हजारों ओवरलोड ट्रक चलते हैं। अगर इस रोड पर दूसरी साइड में जाना हो तो 5 से 7 मिनट लगते हैं लेकिन जानबूझकर आम लोगों की इस सड़क पर बलि दी जा रही।
उपायुक्त ने 15 दिन में इस सड़क पर फोरलेन बनने तक बीच में डिवाइर लगाने का काम शुरू करने की बात कही। किसानों ने कहा कि अगर 15 दिन बाद इस पर काम शुरू नहीं हुआ तो 16 जून को रादौर में कहीं भी रोड जाम किया जाएगा और स्थाई तौर पर धरना शुरू किया जाएगा।
इस मौके पर महेंद्र सिंह चमरौड़ी, यादविंदर कंबोज जयपुर, मानसिंह मजाफत, रविंद्रपाल सिंह, अशोक कंबोज डांगी, सुखदेव सिह टिब्बी, सुलेमान बहलोलपुर, बजिंदर राणा गोलनी, मदनलाल कांजनु, पवन गोयल, उदय सिंह, सुरजीत सिंह भी मौजूद थे।