खस्ताहाल यमुनानगर-रादौर रोड सुध ले सरकार : भाकियू
दामला में 5 अगस्त को धरने की दी चेतावनी
भारतीय किसान यूनियन की एक बैठक मंगलवार को रादौर में साहिल सेतिया के कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता भाकियू के मंडल उपाध्यक्ष महेंद्र कांबोज चमरोडी ने की। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाकियू के जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने कहा कि युमनानगर रादौर मार्ग जगह से जगह से टूटा पड़ा है लेकिन सरकार इस रोड की सुध नहीं ले रही है। सरकार को जगाने के लिए 5 अगस्त को दामला में भाकियू की ओर से धरना देकर प्रदर्शन किया जाएगा।
गुर्जर ने बताया कि इस रोड की खस्ताहालत व अधिक व्यस्त होने के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि 11 साल के शासनकाल में अनेक बार मुख्यमंत्री इस रोड को चारमार्गीय बनाने की घोषणा कर चुके हैं लेकिन चार मार्गीय बनाना तो दूर की बात इस रोड पर पड़े गड्ढोें को भी ठीक नहीं किया जा रहा है। गुर्जर ने बताया कि दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला खुर्दी नहर का पुल पिछले 3 साल से टूटा पड़ा हुआ है। इन्हीं कई मुद्दों को लेकर दामला में स्थाई तौर से धरना शुरू किया जाएगा। इसी मांग को लेकर बुधवार को भाकियू की जिला स्तरीय एक बैठक यमुनानगर में होगी।
इस मौके पर महेंद्र कांबोज चमरौड़ी, अशोक डांगी, कुलविंदर सिद्ध, विनोद डांगी, साहिल सेतिया, उदय सिंह कुजंल, पवन गोयल दामला, रोहित दामला भी उपस्थित थे।