खस्ताहाल लाकड़ मार्ग की सुध ले सरकार : भूपेंद्र जयरामपुर
कांग्रेस के युवा नेता भूपेंद्र जयरामपुर ने प्रदेश सरकार से लाकड़ मार्ग की खस्ताहाल सड़क को सुध लेने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर गांव कन्यावाला, भीलपुरा, लाकड़, माली माजरा, नवाजपुर पड़ते हैं। रास्ता खराब होने...
Advertisement
कांग्रेस के युवा नेता भूपेंद्र जयरामपुर ने प्रदेश सरकार से लाकड़ मार्ग की खस्ताहाल सड़क को सुध लेने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर गांव कन्यावाला, भीलपुरा, लाकड़, माली माजरा, नवाजपुर पड़ते हैं। रास्ता खराब होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूल-काॅलेज जाने वाले बच्चों को हो रही है। उन्होंने कहा कि गांव लाकड़ के पास तो सड़क में बड़े गड्ढे बने हुए हैं। इस मार्ग से दुपहिया वाहन पर चलना तो खतरे से खाली नहीं है। भूपेंद्र जयरामपुर ने कहा कि जल्दी ही इस क्षेत्र के लोगों के प्रतिनिधि मंडल के साथ विधायक चौधरी अकरम खान व जिला उपायुक्त से मिला जाएगा।
Advertisement
Advertisement