बंद पड़े रजबाहों को दुरुस्त कर पानी छोड़े सरकार : चौ. बीरेंद्र सिंह
पूर्व केंद्रीय मंत्री चौ. बीरेंद्र सिंह ने राजौंद, अलेवा, असन्ध, जींद, नारनौंद, नरवाना, कलायात, उकलाना, बरवाला, खेड़ी चोपटा आदि गांवों का दौरा किया। करसिंधु, गुरुकुल खेड़ा, घोघड़ियां, काकड़ौद, मखंड गांवों के किसानों ने चौ. बीरेन्द्र सिंह से मुलाकात की और...
पूर्व केंद्रीय मंत्री चौ. बीरेंद्र सिंह ने राजौंद, अलेवा, असन्ध, जींद, नारनौंद, नरवाना, कलायात, उकलाना, बरवाला, खेड़ी चोपटा आदि गांवों का दौरा किया। करसिंधु, गुरुकुल खेड़ा, घोघड़ियां, काकड़ौद, मखंड गांवों के किसानों ने चौ. बीरेन्द्र सिंह से मुलाकात की और बताया कि वन एल बरसोला माइनर एवं अन्य माइनरों में सरकार ने बरसाती मोगे नहीं लगाये। इनकी सालाना मंज़ूरी सरकार द्वारा दी जाती थी। इस बार सरकार कोई संज्ञान नहीं ले रही और किसी भी रजवाह में मोगे नहीं लगाये जा रहे। इस बार बरसाती मोगों से भी पानी नहीं आ रहा जिसके चलते किसानों की फसल को भारी क्षति होने की संभावना है। बीरेंद्र ने कहा कि सरकार की किसान विरोधी नीति स्पष्ट रूप से झलक रही है। इस बात को लेकर किसानों में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि जब सभी डेम पानी से भरे पड़े हैं तो सरकार को चाहिए कि बंद पड़े रजबाहों को भी दुरुस्त कर के पानी छोड़ा जाए।