ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

' किसानों को परेशान न करें सरकार, फसल बीमा क्लेम देने में आनाकानी कैसी '

इनेलो महिला प्रभारी सुनैना चौटाला कस्बा बाढड़ा में किसानों के धरने पर पहुंचीं
चरखी दादरी के कस्बा बाढड़ा में मंगलवार को भाकियू की अगुवाई में चल रहे किसानों के धरने को संबोधित करती इनेलो नेता सुनैना चौटाला। -हप्र
Advertisement
इनेलो की महिला विंग प्रभारी सुनैना चौटाला ने कहा कि सरकार किसानों को फसल बीमा क्लेम देने में देर कर रही है। चरखी दादरी में  सोमवार को इनेलो महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश प्रभारी सुनैना चौटाला ने कहा कि मजबूरी में किसानों को खेतों की बजाये सड़कों पर आना पड़ा है। प्रदेश सरकार किसानों को परेशान न करें और उनका बकाया बीमा क्लेम तुरंत जारी करें। अगर सरकार किसानों को उनका हक देती तो इनेलो पार्टी एहसान मानेगी वरना उंगली टेडी कर हक लेना जानते हैं। जिस तरह से 13 महीने तक किसान आंदोलन चला, उसी तर्ज पर इस बार बड़ा आंदोलन चलेगा और किसानों को हक दिलाने के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे।

बिजली दरें बढ़ाने के विरोध में इनेलो एक को पंचकूला में करेगी प्रदर्शन

Advertisement

'फसल बीमा क्लेम में हुए घोटाले की जांच हो'

इनेलो नेता सुनैना चौटाला सोमवार को कस्बा बाढड़ा में भाकियू की अगुवाई में चल रहे किसानों के अनिश्चितकालीन धरने पर पहुंची और समर्थन देते हुए संबोधित किया। उन्होंने किसानों की मांगों को लेकर मंथन किया और सरकार से तुरंत प्रभाव से किसानों की मांगों को पूरा करने की मांग उठाई।

बिजली के रेट बढ़ाकर जनता से किया विश्वासघात : सुनैना चौटाला

सुनैना चौटाला ने नैना चौटाला पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि जब वे बाढड़ा से विधायक थी, उस समय किसानों की मांगे विधानसभा में क्यों नहीं उठाई। कहा कि फसल बीमा के नाम पर हुआ करोड़ों रुपए के घोटाले की उच्च स्तरीय जांच हो और भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार में शामिल लोगों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। इनेलो ने ही विधानसभा में किसानों की मांगों को उठाया है और मजबूती से उठाते रहेंगे। इस अवसर पर भाकियू अध्यक्ष हरपाल भांडवा, पूर्व विधायक रणबीर मंदोला, विजय पंचगांव, जयभगवान ठेकेदार, उद्यम सिंह आर्य इत्यादि उपस्थित रहे।

सरसों तेल के रेट बढ़ाकर सरकार ने गरीबों के साथ किया धोखा : सुनैना चौटाला

Advertisement
Tags :
इनेलो प्रदेश प्रभारी सुनैना चौटालाचरखी दादरी नगर परिषदचरखी-दादरीनैना चौटालाफसल बीमा क्लेमसुनैना चौटाला