' किसानों को परेशान न करें सरकार, फसल बीमा क्लेम देने में आनाकानी कैसी '
बिजली दरें बढ़ाने के विरोध में इनेलो एक को पंचकूला में करेगी प्रदर्शन
'फसल बीमा क्लेम में हुए घोटाले की जांच हो'
इनेलो नेता सुनैना चौटाला सोमवार को कस्बा बाढड़ा में भाकियू की अगुवाई में चल रहे किसानों के अनिश्चितकालीन धरने पर पहुंची और समर्थन देते हुए संबोधित किया। उन्होंने किसानों की मांगों को लेकर मंथन किया और सरकार से तुरंत प्रभाव से किसानों की मांगों को पूरा करने की मांग उठाई।
बिजली के रेट बढ़ाकर जनता से किया विश्वासघात : सुनैना चौटाला
सुनैना चौटाला ने नैना चौटाला पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि जब वे बाढड़ा से विधायक थी, उस समय किसानों की मांगे विधानसभा में क्यों नहीं उठाई। कहा कि फसल बीमा के नाम पर हुआ करोड़ों रुपए के घोटाले की उच्च स्तरीय जांच हो और भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार में शामिल लोगों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। इनेलो ने ही विधानसभा में किसानों की मांगों को उठाया है और मजबूती से उठाते रहेंगे। इस अवसर पर भाकियू अध्यक्ष हरपाल भांडवा, पूर्व विधायक रणबीर मंदोला, विजय पंचगांव, जयभगवान ठेकेदार, उद्यम सिंह आर्य इत्यादि उपस्थित रहे।
सरसों तेल के रेट बढ़ाकर सरकार ने गरीबों के साथ किया धोखा : सुनैना चौटाला