बीज विक्रेताओं पर कार्रवाई की रिपोर्ट सार्वजनिक करे सरकार : इनेलो
इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेश महासचिव एवं पूर्व सरपंच व ब्लॉक समिति सदस्य, प्रगतिशील किसान सूरजभान रतनगढ़ ने आज कहा कि संबंधित विभाग व प्रशासनिक अधिकारी प्रतिदिन खाद, बीज व कीटनाशक दवा विक्रेताओं पर जहां अनियमितताओं के आरोप में छापे...
Advertisement
इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेश महासचिव एवं पूर्व सरपंच व ब्लॉक समिति सदस्य, प्रगतिशील किसान सूरजभान रतनगढ़ ने आज कहा कि संबंधित विभाग व प्रशासनिक अधिकारी प्रतिदिन खाद, बीज व कीटनाशक दवा विक्रेताओं पर जहां अनियमितताओं के आरोप में छापे मार रहे हैं वहीं सीएम फ्लाइंग के दस्ते भी ‘सरकार एक्शन में’ का आभास दर्शाते आकस्मिक रेड कर अखबारों की सुर्खियां बटोर रहे हैं। सूरजभान ने सरकार से सवाल किया है कि क्या यह सब लीपापोती व आमजन की आंखों में धूल झोंकने वाली कार्रवाई है। उन्होंने मांग की कि पिछले 6 मास में ही विभिन्न व्यवसाईयों पर कथित अनियमितताएं बरतने के आरोप में की गयी छापामारी और कार्रवाई की रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए।
Advertisement
Advertisement
×