अनाज मंडियों में व्यापक इंतजाम करे सरकार : रामचंद्र
किसानों की सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए पूर्व हैफेड डायरेक्टर रामचंद्र जडौला ने प्रदेश सरकार से मांग की कि धान के सीजन को ध्यान में रखते हुए किसानों के लिए मंडियों में पीने के पानी, शौचालय की सफाई, बिजली और लदान-उठान की उचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि मंडियों में बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण किसानों को हर बार परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्रदेश सरकार को चाहिए कि धान खरीद की प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए पहले से ही सारी व्यवस्थाएं मुकम्मल की जाएं। नई अनाज मंडी में बातचीत करते हुए समाजसेवी रामचंद्र जडौला ने कहा कि मंडियों में धान की आवक ने दस्तक देनी शुरू कर दी है और सरकार किसान हित में बिना देरी किए मंडियों में धान की सरकारी खरीद शुरू करवाए। सरकार द्वारा खरीदी गई धान का समय पर उठान और लदान सुनिश्चित किया जाए।खरीद के बाद समय पर भुगतान होना चाहिए, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति पर अतिरिक्त दबाव न पड़े।