गुरसिख परीक्षार्थियों के लिये गाइडलाइन जारी करे सरकार : झींडा
गुरसिख परीक्षार्थियों को कुछ परीक्षा केंद्रों में ककार पहन कर प्रवेश न करने की घटनाओं को लेकर हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के प्रधान जत्थेदार जगदीश सिंह झींडा ने अल्प संख्यक आयोग के चेयरमैन इकबाल सिंह लालपुरा से मुलाकात की। जत्थेदार झींडा ने लालपुरा को हरियाणा के हिसार जिला में गत दिवस सीईटी व 27 जुलाई को राजस्थान के जयपुर में राजस्थान हाईकोर्ट ज्यूडिशरी की परीक्षा एक छात्रा को ककार पहन (धार्मिक चिह्न) कर देने का पेपर देने से रोक दिया गया। हिसार में तो उन्होंने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह के साथ बात करके समस्या का समाधान करते हुए गुरसिख परीक्षार्थी का प्रवेश परीक्षा केंद्र में करवा दिया गया था। मगर राजस्थान में गुरसिख छात्रा को परीक्षा देने से रोक दिया गया। झींडा ने बताया कि उन्होंने चेयरमैन लालपुरा से इस बारे में केंद्र सरकार से बातचीत कर उचित दिशा-निर्देश जारी करवाने की अपील की। साथ ही सरकार से मांग की कि गुरसिख छात्रा को राजस्थान हाईकोर्ट ज्यूडिशरी के पेपर दिलाने का स्पेशल मौका देना चाहिए, अन्यथा बच्ची की मेहनत व्यर्थ जाएगी।