गन्ने का रेट 500 रुपये प्रति क्विंटल करे सरकार : नरपाल गुर्जर
हरियाणा सरकार ने गन्ने का रेट 400 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 415 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है। इस फैसले पर जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष नरपाल गुर्जर ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह बढ़ोतरी बहुत कम है। पिछले साल भी गन्ने का भाव नहीं बढ़ा था, जिससे गन्ने की खेती का क्षेत्र कम हो गया है, जो खतरनाक संकेत है। उन्होंने कहा कि गन्ने के भाव में लागत मूल्य के अनुसार कम से कम 100 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि होनी चाहिए थी। प्रदेश सरकार किसान विरोधी है, सरकार का चेहरा बेनकाब हो चुका है, वह नहीं चाहती कि किसान खुशहाल हो, उसकी फसल का लाभकारी मूल्य मिले। गुर्जर ने कहा कि गन्ने की छिलाई-कटाई, मिल में गिराई का खर्चा कम से कम 100 रुपये प्रति क्विंटल है और जमीन का ठेका 60 हजार से लेकर 70 हजार रुपये तक है और गन्ने की फसल तैयार करने का खर्चा 40 हजार से लेकर 50 हजार तक आता है। गन्ने की औसतन पैदावार 300 क्विंटल प्रति एकड़ की है, सरकार हिसाब लगाकर देख ले कि एक गन्ने की खेती में नुकसान ही नुकसान है। उन्होंने सरकार से गन्ने का मूल्य 500 रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग की।